खारी नदी पुलिया पर साइड देने के दौरान डम्पर पलटा
अजमेर जिले में सावर से मेहरुकला रोडपर खारी नदी की पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेक्टवर को साइड देने के चक्कर मे डम्पर पलटी खा गया।आमली से पिपलाज के बीच मे बन रहे रोडपर निर्माण के लिए सावर की तरफ से गिट्टी भरकर डम्पर जा रहा था।इसी बीच मे खारी नदी पर बनी क्षतिग्रस्त पुलिया से निकलते समय बीच मे सामने की तरफ से आ रहे ट्रेक्टर को साइड देने के चक्कर मे डम्पर का संतुलन बिगड़ गया जिससे डम्पर पलटी खागया।दुर्घटना में डम्पर का चालक चोटिल हो गया। खारी नदी पर बनी हुई पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
बारिस के समय मे टूटी हुई पुलिया से दुर्घटना की आशंकाओं के चलते सावर मेहरुकला रोड बन्द हो जाता। जिसके कारण लोगो को सदारा होकर जाना पड़ता है। लंबे समय से क्षतिग्रस्त पुलिया को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने अनेक बार उच्चाधिकारियों को शिकायते देने के बावजूद भी ध्यान नही दिया गया। ग्रामीणों ने आने जाने के लिये पुलिया पर कट्टे भरकर जुगाड़ कर रखा था।
- रिपोर्ट:- बृजेश शर्मा