रिश्वत प्रकरण में कांस्टेबल की जमानत मंजूर
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा के बहुचर्चित रिश्वत मामले में बिजोलिया थाने कांस्टेबल मेघ सिंह की सोमवार उच्च न्यायालय द्वारा जमानत मंजूर कि गयी। अधिवक्ता नीरज कुमार गुर्जर ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा में परिवादी मोनू लखारा द्वारा दिनांक 22.11.2021 को एक रिपोर्ट बिजोलिया थाना के कांस्टेबल के विरुद्ध इस आशय से पेश की गई कि किसी विवाद के निपटारे को लेकर ,जिसकी जांच कांस्टेबल मेघ सिंह द्वारा की जा रही थी ,उसके निपटारे हेतु परिवादी से कांस्टेबल ने 20 हजार की मांग की जिसमे से 15 हजार रुपये लेते कांस्टेबल मेघ सिंह व उसके साथी जयंत कोली की भ्रस्टाचार ब्योरो ने रँगे हाथो पकड़ लिया और उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया ,तत्पश्चात दोनो अभियुक्त की जमानत अर्जी सेशन न्यायालय ने दिनांक 08.12.2021 को खारिज कर दी तत्पश्चात जोधपुर उच्च न्यायालय में अधिवक्ता नीरज कुमार गुर्जर ने कांस्टेबल मेघ सिंह की जमानत अर्जी माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष पेश की जिस पर उच्च न्यायालय ने प्रकरण में की जमानत अर्जी आज मंजूर कर दी है ।