भाजपा मण्डल गोविंदगढ़ के द्वारा हर्ष T T कॉलेज में योग शिविर का किया आयोजन
गोविंदगढ़ / अलवर
भाजपा मण्डल गोविंदगढ़ द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर का आयोजन हर्ष T T कॉलेज में हुआ। योग शिविर में योगाचार्य अशोक गुगनानी के सानिध्य में अनेकों योग क्रियाओं को सिखाया गया।
जिसमें प्राणायाम,ध्यान, हास्य योग के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण योग सिखाये गए। योग शिविर में योग करने से शरीर को होने वाले लाभ एवं स्वास्थ्य को प्रसन्नचित रखने के उपाय बताए गए
सुखवन्त सिंह ने बताया कि योग भारतीय संस्कृति की वो प्राचीन विधा है, जो मानव शरीर को नई ऊर्जा से भर देता है। इस अवसर पर मेरी सभी से अपील है कि जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन के लिए योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करें।
प्रतिदिन आसन व प्राणायाम हमें निरोगी तथा स्वस्थ रखते हैं। ध्यान का अभ्यास तनावरहित रखने के साथ नई उमंग व नया जोश प्रदान करता है। कोरोना महामारी के दौर में योग का महत्त्व और अधिक बढ़ जाता है, जिसे अपनाकर हम सभी को स्वस्थ भारत के निर्माण में सहभागी बनना चाहिए।
योग शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे रामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सुखवन्त सिंह थे योग शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि सिंह सोलंकी ,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा, मोहित खंडेलवाल, अर्जुन सिंह नवल किशोर सैनी, अशोक गुगनानी, सुनील गर्ग, पवन गर्ग ,प्रहलाद शर्मा ,रामधन सैनी,जतिन शर्मा आदि ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।