मंकरसक्रांति के मौके पर जयसिंह गोशाला की पांच सौ गायो को कराया नगर भ्रमण
राजसमंद (राजस्थान/ रंजीता सुथार) राजसमंद के आमेट स्थित जयसिंह गौशाला की पांच सौ गायों को आज मकर सक्रांति के मौके पर परंपरानुसार नगर भ्रमण करवाया गया। इस मौके पर कस्बेवासियों ने खूब दानपुण्य किया।इस गौशाला की परंपरा है कि सक्रांति के दिन गौवंश को कस्बे की गलियों मे घुमाया जाता है।पूरे कस्बे मे घूमने के बाद इन्हे फिर से गौशाला ले जाया जाता है।
यहां रहने वाले लोगों की मान्यता है कि गौचारण होने से उनके कस्बे मे खुशहाली रहती है और गौचारण उन्हे आरोग्य प्रदान करता है।इसके साथ ही आज होने वाले दान-पुण्य के लिये लोगों को यहां-वहां नही भटकना पडता।लोग सुबह से ही रिजका और तिल के व्यंजन तैयार रखते है जब गौवंश को लाया जाता है उस दौरान वे पूरे भाव से ये वस्तुएं उन्हे खिला देते है।नगर भ्रमण के समय कार्यकर्ता और गौ सेवक गलियों के नुक्क़ड पर खडे रहकर गौवंश को गलत गली मे जाने से रोकते है। इस दिन कुछ भामाशाहों द्वारा गौशाला मे लापसी, थूली और चारे की व्यवस्थाएं भी की जाती है।