पांच मरीज कोरोना पॉजटिव मिले, वैक्सीन हुई समाप्त
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ उदयसिंह) पहाडी क्षेत्र में कोरोना पॉजटिव के पंाच मरीज मिलने से हडकंप मच गया है जिनको हॉम कोरोनाटाइन कर दिया गया है।वही शनिवार को कोविड-19 की बेक्सीन समाप्त होने से लोगो को बैरंग लोटना पडा हेै। पहाडी के अटल सेवा केन्द्र पर कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। शनिवार को 50 वेक्सीन बची थी जो करीब 12 बजे तक लोगो लगाई गई। वेक्सीन समाप्त होने पर लोगो को बैरंग लोटना पडा है। चिकित्साप्रभारी शेलेन्द्र सिह चोधरी ने बताया है की पहाडी कस्बे मे दो, बरखेडा मे दो, आलमपुर गांव मे एक मरीज की कोरोना पॉजिटिव रिर्पोट प्राप्त हुई है। जिनको दबा आदि उपलब्ध कराके होम कोरोनटाईन कर दिया गया हेै।आज 50 लोगो वेक्सीन लगाई गई। अब वैक्सीन समाप्त गई है।जिले पर वैक्सीन आते ही है यहॉ भी उपलब्ध हो सकेगी।