उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में किया फ्लैगमार्च, काटे चालान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) लक्ष्मणगढ़ प्रशासन ने गुरुवार को कस्बे में भगत सिंह सर्किल मेन बाजार केशव चौक मालाखेड़ा रोड बाजार के मुख्य मार्गो से होते हुए पैदल मार्च किया। उपखंड क्षेत्र के ग्राम जावली खुडियाणा मकरेटा सहित अन्य कई ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर चालान काटे व लक्ष्मणगढ़ कस्बे में और खडियाणा गांव में दो दुकानों को सील किया गया और करीब ₹7000 के आसपास जुर्माना राशि वसूल की गई। सरकार की गाइडलाइन की पालना की आमजन को जानकारी दी गई। कस्बे में जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करवाने के उद्देश्य से स्थानीय उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक थाना अधिकारी अजीत सिंह तहसीलदार अनिल शर्मा व पुलिस टीम के जवानों ने गुरुवार को कस्बे में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोविड-19 की नई गाइडलाइन की आमजन को जानकारी देते हुए इसकी पालना करने का संदेश दिया। तहसीलदार अनिल शर्मा ने बताया कि देश-प्रदेश के साथ हीं कस्बे सहित आसपास गांव-ढाणियों तक में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए व्यापारियों व आमजन से जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करने और सार्वजनिक स्थानों पर आमजन से बिना आवश्यक कार्य के वेबजह घरों से बाहर न निकले की अपील की है। पैदल मार्च के दौरान कस्बे में मालाखेड़ा रोड पर एक परचून की दुकान को गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 72 घंटे के लिए सीज कर जुर्माना राशि वसूल की गई। थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन तथा जन अनुशासन पखवाड़े की शक्ति से पालना सुनिश्चित करवाई जावेगी।