चुनावी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष, हथियार बंद हमलावरो ने सरपंच व परिजनों पर किया हमला, आधा दर्जन लोगों हुए लहूलुहान
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामां थाना क्षेत्र के गांव सबलाना में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष के दो दर्जन से अधिक लोगों ने वर्तमान सरपंच आबिद हुसैन के घर पर हमला बोल दिया और लाठियों से पीट-पीटकर आधा दर्जन से अधिक लोगों को लहूलुहान कर दिया घटना के बाद सरपंच परिवार के लोगों ने घायलों को गंभीर हालत में कामा अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को भरतपुर रेफर कर दिया वहीं दूसरे पक्ष के ही कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है| घटना की सूचना मिलने पर कामा थाने के एएसआई हरवीर सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश में उनके घरो पर दबिश थी लेकिन तब तक हमलावर घरों को छोड़कर फरार हो चुके थे|
एसआई हरवीर सिंह ने बताया कि गांव सावला नाम है वर्तमान सरपंच जावेद हुसैन परिवार व शमसुद्दीन परिवार में चुनाव में हार जीत कौर देकर रंजिश चल रही थी गुरुवार को इसी रंजिश को लेकर मामूली कहासुनी के बाद शमशु पक्ष के 2 दर्जन से अधिक लोगों ने लाठियों लाठियां लेकर लोगों ने सरपंच आबिद हुसैन को गांव में घेर लिया और लाठियों से जमकर पिटाई कर उसे गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया हमलावर यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने सरपंच पद के घर पर जाकर महिला पुरुषों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी जिसमें सरपंच पक्ष के इमरत पुत्र कुर्शीद, रसीद पुत्र बशीर, रूजदार पुत्र मामूर ,ताबुल पुत्र सूबेदार, हस्सन पुत्र सूबेदार पूर्व सरपंच आबिदा पत्नी आबिद हुसैन, बसकरी पत्नी इमरत गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए जिनमें से चार घायलों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने भरतपुर रेफर कर दिया वहीं दूसरे पक्ष के इमरान पुत्र समसुद्दीन, धौली पत्नी अलीम, सादिक पुत्र शहाबुद्दीन को भी कामा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है| समाचार लिखे जाने का सरपंच पक्ष द्वारा कामां थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा था|