अज्ञात कारणों से लगी आग में मजदूर का जला आशियाना, सामान हुआ खाक
अग्निकांड में घरेलू,सामान नगदी जलने से गरीब नरेगा मजदूर पर टूटा दुखो का पहाड़
विराटनगर (जयपुर, राजस्थान/ मामराज मीणा) विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीलवाड़ी के अंतर्गत बीयावास हीरामल जी स्थान के निकट धोली देवी W/O रामजीलाल के कच्चे घरों में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण घरेलू सामान, अनाज, कपड़े, नगदी एवं नरेगा की मजदूरी सहित सब जलकर राख हो गया. गरीब परिवार के घर पर अचानक हुई इस अग्निकांड के कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ आकर टूट पड़ा. घर का मुखिया बीमार एवं मंदबुद्धि होने के कारण रोजगार का कोई स्थाई साधन भी नहीं है. अग्निकांड की सूचना मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आप की तीव्रता के आगे सब कोशिशें बेकार रही. अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन एवं थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय पटवारी सीताराम ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने संबंधित कागजी कार्रवाई पूर्ण की. गरीब परिवार होने के कारण स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की सहायता से 1 क्विंटल गेहूं तथा ₹11000 की सहायता राशि पीड़ित परिवार को प्रदान की गई. घटनास्थल पर ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष घीसा कसाना,सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश सिंधु,पूर्व सरपंच मुरारी,वार्ड पंच भगवान सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.समाज में जब कोई व्यक्ति परेशानी में होता है या किसी के साथ कोई दुखदाई घटना घटती है.ऐसे समय में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों का आगे बढ़कर मदद करना एवं सेवाभावी कार्य सामाजिक स्तर पर एकजुटता का संदेश देता है.सही मायनों में परिवार का अर्थ भी यही होता है कि एक दूसरे की परेशानियों को बांट कर उसे मदद के माध्यम से कम किया जाए.