एसडीएम और डीएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल लोगों को किया जागरुक
रामगढ (अलवर,राजस्थान) रामगढ कस्बे में आज एसडीएम कैलाश शर्मा और डीएसपी औमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में सुबह दस बजे रामगढ थाना पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पीछे चल रही पुलिस की गाडी से माईक द्वारा घोषणा करते हुए दुकानदारों,ग्राहकों एवं आमजन से कहा गया कि सुबह 11 बजे बाद बेवजह घर से बाहर ना निकलने। अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकलने। यदि 11बजे बाद कोई भी व्यक्ति मिला तो उसको गिरफ्तार कर धारा 151 में मुक़दमा दर्ज कर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया जाएगा।
बढती करोना महामारी की चैन को तोडना है इसके लिए अमजन को घरों में रहकर सहभागिता नाभि प्रशासन का सहयोग करें। फ्लैग मार्च रामगढ थाने से शुरू गुरुद्वारा मोड होते हुए बस स्टैंड से मैन बाजार से सब्जी मंडी वहा से गोविंदगढ मोड से बस स्टैंड होते हुए वापिस थाने के सामने आकर समाप्त हुआ। इस दौरान थाना एएसआई बंसीलाल, हरप्रसाद, नरेंद्र सिंह कांस्टेबल सगुन गुर्जर, लालाराम मीणा, मदन बोहरा, बंसी, पवन शर्मा, राजेश शर्मा, निजामुद्दीन, सुमित चौधरी सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे l