टेंकरो की सहायता से सुचारू करवाई पेयजल सप्लाई
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या को देखते हुए टेंकरो से पानी की सुचारू सप्लाई शुरू कर दी गयी है। जलदाय विभाग के एक्सईएन धर्मेंद्र यादव ने बताया कि गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या और अधिक बढ़ जाती है जिसको देखते हुए क्षेत्र के लोग पानी की समस्या को लेकर विधायक दीपचन्द खैरिया से मिले थे। जिसपर विधायक द्वारा जलदाय विभाग को जांच कर कस्बे में पानी की सुचारू आपूर्ति करने के लिए कहा गया था। जिसपर कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा शहरी जल योजना के अंतर्गत खैरथल कस्बे के आनंद नगर, इस्माइलपुर रोड, गुरूनानक कॉलोनी और पटरी पार क्षेत्र में पेयजल सप्लाई में सुधार हेतु लगभग 30 टैंकर रोजाना (1.20 लाख) लीटर CWR में डलवाने शुरू कर दिए गए है I जिससे इन क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई में सुधार होगा व जनता को पानी की समस्या से किसी हद तक निजात मिलेगी I