गौपुत्रो ने दौसा पशु अस्पताल में भर्ती करवाए घायल गोवंश
दौसा (राजस्थान/अवधेश अवस्थी) नगर परिषद दौसा द्वारा संचालित घायल गोवंश सेवा वाहन द्वारा नेशनल हाईवे नंबर 21 से गुरुवार को गोभक्तों की सूचना पर 3 घायल गोवंश को रेस्क्यू कर दौसा स्थित पिंजरापोल गौसदन लाए जहां गोवंश मेडिकल वार्ड में जगह नही होने के कारण पशु चिकित्सालय दोसा लाए जिन को भर्ती करने को लेकर डॉक्टरों ने संसाधनों के अभाव में भर्ती करने में असमर्थता बताइए जिस पर नगर परिषद फायर ऑफिसर दिलखुश गुर्जर द्वारा पशुपालन विभाग डिप्टी डायरेक्टर से बात की गई और मामले की सूचना गो भक्तों द्वारा केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के जीव जंतु कल्याण बोर्ड प्रतिनिधि गो पुत्र अवधेश अवस्थी को दी जिस पर गौपुत्र अवधेश अवस्थी ने पशुपालन विभाग दौसा के उच्च अधिकारियों से बात कर पशु चिकित्सालय दौसा में निर्मित 18 माह से बंद पड़े पक्के मेडिकल वार्डो को खुलवा कर घायल गोवंश भर्ती करवा कर दौसा के गौ सेवकों द्वारा चारे पानी की व्यवस्था कराई। दौसा जिला पशु क्रूरता निवारण समिति सदस्य गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने दौसा जिले के सभी गो सेवा संगठनों और पशु प्रेमियों के प्रयास द्वारा जल्दी से जल्दी सरकार को पत्र भेजकर स्थाई रूप से मेडिकल वार्ड को शुरू कराने के साथ वार्ड में भर्ती जीव जंतुओं के लिए देखरेख कर्मचारी व ऑपरेशनल संसाधन विकसित करने व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही में एक्सीडेंट पशुओ के लिए 102 नम्बर एम्बुलेंस की घोषणा को पूरा करने व नगर परिषद दौसा पशु एम्बुलेंस जो पूरी तरह जो क्षतिग्रस्त हो चुकी है इसके स्थान पर आधुनिक हाइड्रोलिक पशु एम्बुलेंस शुरू कराने के साथ प्रत्येक पंचायत समिति में पर घोषणा अनुसार नंदी शाला खोलने की मांग के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला के साथ नंदीशाला खोलने की मांग की है। दोसा पशु हॉस्पिटल और पशुपालन विभाग द्वारा बेसहारा रोड से लाए गए गोवंश और पशुओं का पशु हॉस्पिटल में सीमित संसाधनों के द्वारा इलाज बहुत जिम्मेदारी और कुशलता से किया जा रहा है पिछले कई महीनों से प्रत्येक दिन ड्यूटी बदलते हुए आपातकाल में 24 घंटे सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जाकर इलाज किया जा रहा है सोमनाथ गौ सेवा संगठन और नगर परिषद गो रक्षा वाहन द्वारा नियमित कई बेसहारा तड़पते गोवंश को पशु हॉस्पिटल में रेस्क्यू कर इलाज करा गौशाला छोड़ा जा रहा है इस दौरान हाइवे कर्मचारी,पशु चिकित्सालय डॉक्टर करण सिंह मीणा, राकेश कुमार शर्मा नगरपरिषद एंबुलेंस कर्मचारी पवन डोरिया,आकाश,राहुल व अन्य गौसेवक सौरभ शर्मा लक्ष्मण चौधरी मौजूद रहे।