प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/संजय बागड़ी) कोटकासिम उपखंड में गांव गांव जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में कृषकों को विस्तृत रूप से जानकारी देने हेतु शुक्रवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वाहन को कोटकासिम उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपखंड अधिकारी ने इस मौके पर अधिक से अधिक कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि खरीफ 2021 के लिए फसल बीमा योजना प्रारंभ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है। आगे उन्होंने बताया कि खरीफ फसल के लिए किसान का प्रीमियम दो प्रतिशत निर्धारित किया गया है। वही वाणिज्यिक एवं उद्यानिकी फसलो के लिए 5 प्रतिशत प्रीमियम देय होगा। प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना प्रचार वाहन कोटकासिम उपखंड क्षेत्र में 2 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक घूम घूम कर क्षेत्र के कृषकों तक जानकारी पहुंचाएगा। इस मौके पर कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी मूल सिंह, वरिष्ठ अध्यापक चुन्नी लाल वर्मा, कृषक मित्र सतीश यादव शेरपुर, कृषक मित्र धर्मपाल सानोदा, कृषक मित्र धर्मपाल बिलाहेडी, फसल बीमा प्रतिनिधि राजेश सैनी सहित अनेक किसान मौजूद रहे।