बडौदाकान व बहरामपुर के ग्राम विकास अधिकारियो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एसडीएम ने जिला कलेक्टर को प्रस्ताव किया अग्रेषित
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) बडाैकादान व बहरामपुर मे आयाेजित प्रशासन गांवाे के संग शिविर मे तैयारियाे काे लेकर घाेर लापरवाही बरतने पर एसडीएम रामकिशाेर मीणा ने ग्राम विकास अधिकारियाे शशि शर्मा एंव रामाेतार पाठक के विरूद्ध 17 सीसीए के तहत अनुशानात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव काे कलेक्टर काे अग्रेषित किया है। वही एसडीएम रामकिशाेर मीणा ने बताया की आमजन की परिवेदनाओ काेे माैके पर तुरित समाधान हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवाे के संग शिविर 2021 प्रगतिरत है। उक्त अभियान के तहत 16 नंबवर काे ग्राम पंचायत बडाैदाकान व 21 नंबवर काे ग्राम पंचायत बहरामपुर मे शिविर आयाेजित किया गया। शिविर आयाेजन मे ग्रामीण विकास विभाग की प्रगति न्यूनतम दर्ज हुई। जिसमे संबंधित ग्राम विकास अधिकारियान शशी शर्मा एंव रामाेतार पाठक काे उत्तरदायी ठहराते हुए शिविर पूर्व तैयारियाे का पूर्ण ना करने बावत इनके विरूद्ध जिलास्तर से 17 सीसीए के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्ताव विकास अधिकारी समय सिह मीणा द्वारा तैैयार किया गया। जिस पर कठाेर अभिशंषा अकित करते हुए अलवर जिला कलेक्टर काे अग्रेषित किया गया है।