वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कसी कमर, तीन ट्रेक्टर जब्त
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/महावीर सैन) वन विभाग के अधिकारियों ने रैणी वन क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर पत्थरो से भरे तीन ट्रेक्टर जब्त किए। विभाग की कार्यवाही से अवैध खनन कर्ताओं में हड़कंप मच गया। रेंजर दीपक मीणा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ओड़पुर, माचाडी, जामडोली, झाखडा, भूड़ा व मकरोड सहित आधा दर्जन से अधिक वन क्षेत्रो में चल रही अवैध खनन की कार्रवाई को ध्वस्त करने पहुंची। वन विभाग के अधिकारियों को देखकर अवैध खनन कर रहे श्रमिक मौके से भाग छूटे। इस मौके पर वनपाल सोनू कुमार, सतीश सिद्ध, चोलसिंह, जसवंत सिंह, हरीश व प्रमोद कुमार सहित टीम के कई सदस्य साथ थे। विभाग की टीम ने मौके से सब्बल, फावड़े व खनन से सम्बंधित सामग्री जब्त कर 16 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला।