सांसद रंजिता काेली की पुस्तक सेवा ही संगठन का गृहमंत्री ने किया विमाेचन
प्रधानमंत्री, लाेकसभा अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मंत्री व सांसदाे काे भरतपुर सांसद रंजिता काेली ने की भेट
भरतपुर (राजस्थान) गृहमंत्री अमित शाह ने भरतपुर सांसद रंजिता काेली की पुस्तक ' सेवा ही संगठन का विमाेचन किया इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी काे सांसद रंजिता काेलीे ने पुस्तक भेट की। जिसकी प्रधानमंत्री माेदी ने काफी तारीफ की निजी सचिव दीपक ने बताया की भरतपुर सांसद रंजिता काेली ने काेराेनाकाल मे किए सेवा कार्याे के वितरण की पुस्तक' सेवा ही संगठन' का गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यालय मे विमाेचन किया। उन्हाेने सांसद रंजिता काेली के सेवा कार्याे की प्रशंसा की। वही भाजपा संसदीय दल की बैठक मे सभी सांसदाे काे भी इस पुस्तक का वितरण किया गया। सभी सांसदाे ने भी सांसद रंजिता काेली के सेवा कार्याे की प्रशंसा की।
वही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी के आह्वान पर सांसद रंजिता काेली के काेराेनाकाल मे सेवा ही संगठन अभियान के सेवा कार्याे के विवरण की इस पुस्तक काे प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी काे भरतपुर सांसद रंजिता काेली द्वारा भेट किया गया। जिसकी प्रधानमंत्री माेदी ने काफी तारीफ की। वही सांसद काेली ने अपनी पुस्तक सेवा ही संगठन की एक प्रति लाेकसभा अध्यक्ष ओम बिडला काे भेट की। वही सांसद रंजिता काेली ने बताया की गृहमंत्री अमित शाह ने मेरी पुस्तक सेवा ही संगठन का अपने कार्यालय मे विमोचन किया। जिसकी गृहमंत्री ने कोरोनाकाल में किए गए सेवा कार्यों के प्रशंसा की। और लोकसभा में गृहमंत्री ने कहा की पार्टी के कार्यक्रमों को सभी कार्यकर्ताओ काे ऐसे ही मन से करना चाहिए। उन्हाेने बताया की भाजपा संसदीय दल की बैठक में सभी सांसदों को भी पुस्तक दी। और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंत्री भूपेन्द्र यादव व राष्ट्रीय जेपी नड्डा काे भेट की। जिसकी खूब तारीफ की। उन्हाेने ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार बैश्विक महामारी कोरोनाकाल में दुनिया जूझ रही थी। उस समय उनके सुख दुख में सहभागी बनकर हर सम्भव मदद करने की कोशिश की। जो की हमारा नैतिक कर्तव्य भी था।