पूर्व प्रधान जलीस खान ने किया पम्प हाउस का शुभांभ
नौनेरा सरपंच प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह समेत क्षेत्र के सरपचों ने किया पूर्व प्रधान का सम्मान
भरतपुर जिले के कामां क्षेत्र के नोनेरा बेल्ट के दर्जनों गांव में जलभराव की समस्या थी । सरकार द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के अंतर्गत 66 लाख रुपए स्वीकृत हुऐ । जिससे दर्जनों गांवों की जमीन का जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। जिसके लिए 6 पंप हाउस बनाए गए जिनमें 13 मोटर लगाई गई जिसका शुभारंभ सोमवार को पूर्व प्रधान एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जलीस खान द्वारा किया गया।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व प्रधान जलीस खान ने बताया कि नोनेरा किरावता सहेडा सहित दर्जनों गांवों में जलभराव की समस्या काफी लंबे समय से चली आ रही थी जिसकी वजह से हजारों बीघा कृषि भूमि बिना बुवाई के पिछले 25-30 वर्ष से पड़ी हुई है। सेकडो परिवार पलायन कर गए तथा सेकडो की संख्या में किसान पलायन के लिए तैयारी कर चुके हैं।
आपको बता दें की उक्त समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा भी लम्बे समय से प्रयासरत थे। जिन्होने उक्त समस्या को लेकर हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी।
शुभारंभ के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा पूर्व प्रधान जलीस खान का चांदी का मुकुट पहना साफा बांधकर स्वागत सत्कार और अभिनंदन किया गया। साथ ही ग्रामीणों द्वारा विधायक जाहिदा खान एवं पूर्व प्रधान का पानी निकासी के लिए पंपसेट लगवाने पर आभार व्यक्त किया गया। शुभारंभ के अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष मिसलू खान, नोनेरा सरपंच वीरेंद्र चौधरी, सहेडा सरपंच वीरेंद्र सिंह, कैलाश जैन, पूर्व सरपंच रामेश्वर गुर्जर, कल्लू लाडलाका, मानसिंह फौजी, गिरीश कुमार, नारायण दत्त, मोहन श्याम, मोहन, अली मिस्त्री, ईन्नश खान सहित ग्रामीण मौजूद थे।