डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की पहल पर नौवें दिन सलेमपुर में पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने कम्बल किए वितरण
महवा (दौसा, राजस्थान) राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की पहल पर मकर संक्रांति के अवसर पर शुरू हुए गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोंगों को शनिवार को भी कम्बल वितरण अभियान के नौवें दिन महुआ उपखंड क्षेत्र के सलेमपुर गांव में पूर्व प्रधान राजेन्द्र मीना एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कोराना की गाइडलाइन की पालना करते हुए कम्बल वितरण किये गए। कम्बल पाकर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। ग्रामीणों ने राज्य सभा सांसद की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड में यह असहायों की सच्ची सेवा है।
पूर्व प्रधान राजेंद्र मीना ने बताया कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, राज्य सभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीना के द्वारा प्रतिवर्ष मकर सक्रांति के अवसर शुरू से ही दान पुण्य किए जाते हैं। उसी की पहल पर यह कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया है।
इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष राज बहादुर सिंह, मंडल मंत्री शैतान सिंह गुर्जर, लखन सूबेदार, पूर्व सरपंच निर्भय सिंह, हरगुन, हरख्याल, हंसराज, गिलहारी,लखन,वीरेंद्र, विवेक शर्मा, भरतलाल जाटव,सुमरन सिंह, लोकेश, मोहम्मद फारूख, अल्ताफ, भुल्ली हरिजन, दीपचन्द सैन, कुलदीप, राजाराम, भूरसिंह, मुंदराम, जाटव,रामकरण जाटव, जालेन्द्र, तेजसिंह, हरमन सहित गणमान्य नागरिक व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।