पूर्व गृह राज्यमंत्री भंवर जितेंद्र सिंह व श्रम विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने खैरथल अस्पताल में जाकर लिया जायजा
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) ग्रहराज्य मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह व श्रम विभाग मंत्री टीकाराम जूली पहुंचे खैरथल के सेटेलाइट हॉस्पिटल। हॉस्पिटल पहुंचकर असुविधाओं का किया निरीक्षण । विधायक दीपचंद खेरिया व एसडीएम मुकुट सिंह चौधरी तथा तहसीलदार पुष्पेंद्र देशवाल, डीएसपी अतुल अग्रे थानाधिकारी नंदलाल शर्मा आदि भी रहे मौजूद।सेटेलाइट हॉस्पिटल पहुंचकर डॉ लालवानी से व्यवस्था की ली जानकारी और खैरथल सेटेलाइट हॉस्पिटल को एंबुलेंस देने की तथा जल्द ही नए भवन निर्माण बनाने की घोषणा भी की ।
वंही श्रमविभाग मंत्री टीकाराम जूली ने खैरथल कस्बे के सेटेलाइट हॉस्पिटल के भवन निर्माण के लिए दिया आश्वासन औऱ कहा कि जल्द ही हॉस्पिटल में नए भवन का निर्माण कराया जाएगा।औऱ मंत्री टीकाराम जूली ने आगे कहा कि विधायक और हम मिलकर भवन निर्माण के लिए पूरा सहयोग करेंगे औऱ भंवर जितेंद्र सिंह भी राज्यसभा से भी भवन निर्माण के लिए बजट पास कराएंगे।उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी को लेकर पूरी तैयारी है।
राजस्थान सरकार जनता के लिए कोई भी कमी नही छोड़ेगी औऱ अभी तक कोरोना का पूरा इलाज फ्री किया गया है।उन्होंने आगे अपने बयानों में ये भी कहा कि कोई भी युवा जल्दबाजी न करे औऱ सोसियल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी वेक्सिनेशन कराए ।कोई भी वैक्सीन के बिना नही रहेगा और सबको वैक्सीन लगाई जाएगी।
वंही पूर्व ग्रहराज्य मंत्री ने पत्रकारों के स्वास्थ्य के लिए भी चिंता व्यक्त की औऱ उपखण्ड अधिकारी को क्षेत्र के सभी पत्रकारों को और उनके परिवार को केम्प लगाकर वैक्सीन लगाने का दिया निर्देश।