पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि एकजुट होकर भाजपा पार्टी को मजबूत बनाना है
बुढवाले बालाजी मंदिर परिसर में भाजपा ग्रामीण मंडल की हुई बैठक, कार्यसमिति का हुआ गठन
जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो आम बहू बेटियों का क्या होगा-पोख सरपंच कोमल शेरावत
बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) नौरंगपुरा के बुढवाले बालाजी मंदिर परिसर में रविवार को उदयपुरवाटी चंवरा भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक मंडल के अध्यक्ष जतन किशोर सैनी की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शुभकरण चौधरी पूर्व विधायक उदयपुरवाटी थे। मंडल प्रभारी मदनलाल सैनी व कार्यसमिति बैठक पर प्रभारी प्यारेलाल ढूकिया ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा जिसको सर्व समिति से पारित किया गया और कार्यसमिति का गठन किया गया। बैठक में पूर्व विधायक चौधरी ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाना है। मरने के लिए कोई पैदा नहीं हुआ है। अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट रहना है। कमल के फूल को मजबूत बनाना है। पौख सरपंच कोमल शेरावत ने कहा कि पंचायत मीटिंग में जिन लोगों ने मुझे दलित महिला सरपंच कहकर मेरे साथ गाली गलौच जुबान काटने की बात कही उन लोगों को पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर सबक सिखाना है। शेरावत ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो आम बहू बेटियों का क्या हाल होगा। यह मेरा अपमान नहीं है समस्त नारी जगत का अपमान है। सरपंच कोमल शेरावत के साथ हुए अभद्र मामले को लेकर हजारी लाल मीणा ने कहा कि एससी और एसटी के साथ क्षेत्र में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। जिन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों के लिए जाति धर्म से ऊपर उठकर हमें न्याय की लड़ाई लड़नी होगी। हमारी बहन कोमल शेरावत के साथ जो अभद्र व्यवहार किया गया है उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष व सरपंच जतन किशोर सैनी ने भाजपा पार्टी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम को प्यारेलाल ढूकिया, महिपाल सिंह गुड़ा, हजारी लाल मीणा गुडा, समाज सेवी व प्रधान पति रामनिवास खटाना, अंजू सैनी जिला परिषद सदस्य, मोहन लाल सैनी, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी दीपपुरा, गणेश गुप्ता भौडकी, धर्मराज सैनी सरपंच चवरा आदि ने संबोधित किया। भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान संतरा वाल्मीकि पंचायत समिति सदस्य बाघोली, शीशराम ठेकेदार किशोरपुरा, नागरमल ककराना, फूलचंद सैनी यह गुडा ढहर, प्रभाती लाल ककराना, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी बाघोली, राजेंद्र प्रसाद तसीड, बाबूलाल , राजूराम सैनी, प्रभु राम भगत, हरसा राम सैनी, प्रभात राम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।