भूतपूर्व सरपंच रामोतार सैनी ने प्रतिनिधि के समक्ष अव्यवस्थाओं पर जताया रोष
सांसद प्रतिनिधि ने चिकित्सालय प्रभारी को सौंपा चिकित्सा सेवा संबंधित सामान
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे के सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल चिकित्सालय बर्डोद में कोविड कोविड केंद्र की कवायद शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। गुरुवार को सुबह दस बजे अलवर सांसद महंत बालक नाथ के प्रतिनिधि छापुर आश्रम के संत योगेंद्र नाथ महाराज ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ए़ंव भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बर्डोद चिकित्सालय प्रभारी डा सुरेन्द्र आर्य को बीस बैड शीट, बीस तकिया, बीस गद्दे,ए़ंव बीस बैड, सौंपे। प्रतिनिधि योगेंद्र नाथ महाराज ने चिकित्सालय प्रभारी डा सुरेन्द्र आर्य सहित मौके पर मौजूद लोगों को बताया कि जल्द ही चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट चालु हो जाएगा। चिकित्सालय की सुविधाओं में विस्तार के लिए हम आगे भी प्रयासरत हैं। मौके पर सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र नाथ महाराज के समक्ष ग्राम पंचायत बर्डोद के भूतपूर्व सरपंच रामौतार सैनी ने चिकित्सालय में वर्षों से पदस्थापित कुछ चिकित्सकों की मनमानी के कारण बदहाल हो रहे चिकित्सालय पर रोष जताया। साथ ही चिकित्साल की दशा सुधारने के लिए चिकित्सालय में रिक्त पड़े पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की पूर्ति कर दशा सुधारने की मांग की। इस दौरान सरपंच पूजा निंभोरिया, सुबेसिंह चौहान, मन्नु सैनी, राहुल यादव, बलराम सैनी, भागीरथ प्रसाद, मनफूल सैनी, रवि शर्मा, सहित कस्बा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ए़ंव भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।