पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नागर ने सैकड़ों छात्रों के साथ किया प्राचार्य का घेराव
कोटा (राजस्थान) कोटा विश्वविद्यालय के द्वारा गत दिवस द्वितय वर्ष का परिणाम जारी किया गया परिणाम में कुछ ऐसा दिखा गया की विद्यार्थियों के परिणामों में कुछ पेपरों में 00 अंक दिए गए हैं यह आंकड़ा सिर्फ एक रिजल्ट पर सीमित नहीं हैं सैकड़ों छात्रों के परिणामों में ऐसी त्रुटि देखी गई इन सभी परिणामों को देखते हुए विश्वविद्यालय पर अपारदर्शिता और कई सैकड़ों सवाल खड़े हुए हैं जिसे कहीं छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है इन सभी समस्याओं को जब छात्रों के द्वारा नागर को मिली तो पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भास्कर सिंह नागर ने तुरंत एकता धारीवाल (BOM UOK) को अवगत कराया और प्राचार्य कक्ष का सैकड़ों छात्रों की तादाद में घेराव किया इस दौरान छात्र काफी आक्रोशित दिख रहे थे और साथ में जमकर विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी की प्राचार्य व एकता धारीवाल जी के द्वारा विश्वविद्यालय इस लापरवाही पर तुरंत एक्शन लेते हुए जांच का आश्वासन दिया इस दौरान समाजसेवी सोनिया राठौड़,छात्र नेता ललित नागर शिवराज अबरार मनोज मीणा अजय चांदसी हर्षित दीपक राहुल कमल महेश आदि छात्र मौजूद रहे।