ग्राम पंचायत तहनोली में हुआ पाक्षिक बैठक का आयोजन
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) किशनगढ़बास क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय तहनोली मथुरापुरी में पाक्षिक बैठक का आयोजन सरपंच संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सरपँच संजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार को पाक्षिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सभी गाँवो में विकास कार्य करवाने की कार्य योजना तैयार की। साथ ही घर-घर ओषधि योजना के क्रियान्वयन के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी परिवारों को आगामी 2 वर्षो में तीन बार तुलसी, अश्वगन्धा, गिलोय एवं कालमेघ के दो-दो पौधे कुल 8 पौधे निशुल्क देने के लिए सबको बताया। बैठक में नई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नामो का अनुमोदन भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी हेमेंद्र सूंठवाल, कृषि पर्यवेक्षक डॉ गिर्राज प्रसाद शर्मा, गोल्डी गरेवाल, पंच चिम्मनलाल, नीरज कुमार, सुभाष, यशपाल, रोजगार सहायक सुनील सैनी, पँचायत सहायक सुभाष सिंधी, भीमेन्द्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।