प्रदेश में सरकार कम चली, रुमाल झपट्टे का खेल ज्यादा चला- मंत्री भूपेंद्र यादव
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल केंद्रीय श्रम, रोजगार, पर्यावरण, वन व जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा के साथ खैरथल पहुंचने पर किशनगढ़बास रोड स्थिति झूलेलाल मंदिर में पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा, पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल के वरिष्ठ प्रवक्ता हीरालाल भूरानी,खैरथल नगर पालिका चेयरमैन हरीश रोघा,पार्षद सुमित रोघा के नेतृत्व में सिंधी समाज की ओर से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ पहुंचे कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद बालक नाथ, प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़, अलवर विधायक संजय शर्मा, किशनगढ़बास पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने मंदिर में झूलेलाल भगवान की प्रतिमा के दर्शन किये। मंदिर में बाबा शीतलदास लालवानी के सानिध्य में भूपेन्द्र यादव एवं कैलाश चौधरी सहित सभी अतिथियों का साफा पहनाकर व शॉल ओराकर स्वागत किया।
स्वागत समारोह में मंत्री भूपेंद्र यादव ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार कम चली, गहलोत और पायलट के बीच रुमाल झपट्टे का खेल ज्यादा चला उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे गठन में ओबीसी वर्ग को महत्व दिया है किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए तीन कृषि कानून पास कर नई नीव रखी है।कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच गोविंद चंचलानी, पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल के वरिष्ठ प्रवक्ता हीरालाल भूरानी, मुखी टीकमदास मुरजानी, मुखी वासदेव दासवानी, गोविंद रोघा,नारायण निहलानी,भगवान बालानी, प्रताप कटहरा, अनिल रोघा, प्रहलाद छंगाणी, बाबूलाल गोरवानी, टीकम चंदनानी,नारी नरवानी, नत्थूमल रामनानी,मुरलीधर तीर्थानी, संजय गंगवानी, हरीश जयवानी, तुलसी भूरानी,सुनील रामेजा,लीलाराम भगतानी, हुकुमत राय किशनानी,रूपचंद चंदवानी सहित भारतीय सिंधु सभा के सदस्यों ने सभी अतिथियों का 101 किलो की फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद कस्बे के शहीद हेमू कालानी चौक पर केंद्रीय मंत्री ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया मुख्य बाजार में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अशोक डाटा व पालिका उपाध्यक्ष वरुण डाटा के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी भव्य स्वागत किया।