तहनोली में हुआ पाक्षिक बैठक का आयोजन, घर-घर औषधि कार्यक्रम पर हुई चर्चा
किशनगढ़ बास (अलवर, राजस्थान) ग्राम पंचायत तहनौली में पाक्षिक बैठक का आयोजन सरपंच संजीव कुमार की अध्यक्षता में किया गया। सरपंच संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पाक्षिक बैठक के आयोजन के दौरान जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जल शक्ति अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी हेमेंद्र सूटवाल ने ग्राम पंचायत को ओडीएफ प्लस घोषित करवाने के लिए कार्य योजना तैयार की। साथ ही घर-घर औषधि योजना के क्रियान्वयन के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा सभी परिवारों को आगामी 2 वर्षों में तीन बार तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय एवं कालमेघ के दो-दो पौधे कुल 8 पौधे निशुल्क उपलब्ध कराने की घर घर ओषधि योजना का आगामी दिनों में वन महोत्सव आयोजित किए जाने के बारे में बताया। अवसर पर ग्राम सेवक गिर्राज प्रसाद शर्मा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी हेमेंद्र सूटवाल, पटवारी फरीदा गोरी पठान, ग्राम सेवक गिर्राज प्रसाद शर्मा, पंच चिम्मनलाल, नीरज कुमार, पँचायत सहायक सुभाष चंद, गोल्डी गरेवाल भीमेन्द्र सिंह, रोजगार सहायक इंद्रा मीणा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।