पेयजल समस्या को लेकर विधायक हुए सख्त, जलदाय विभाग को तुरंत प्रभाव से पानी सुचारु रुप से सप्लाई करने के दिए निर्देश
किशनगढ़ बास (अलवर,राजस्थान) नगर पालिका क्षेत्र में बिगड़ी पेयजल व्यवस्था को लेकर विधायक दीपचंद खैरिया ने एनसीआर प्रोजेक्ट जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर पानी की व्यवस्था तुरंत सुचारू करने के सख्त निर्देश दिए। विधायक खैरिया के मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बिगड़ी पेयजल व्यवस्था पर संज्ञान लेते हुए विधायक दीपचन्द खैरिया ने शुक्रवार को एनसीआर प्रोजेक्ट, नगरपालिका व विधुत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए सख्त नाराजगी जाहिर की । पानी सप्लाई को लेकर विधायक ने एनसीआर प्रोजेक्ट के एक्सईएन से दूरभाष पर वार्ता कर 2 बोरवेल तुरन्त करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एनसीआर प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता अशोक गुप्ता ने कहा कि जिसमे हर घर मे आधा हॉर्स पावर से कम पावर की मोटर चलाने का प्रस्ताव लिया गया, इससे ज्यादा चलाए जाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी, कस्बे में पानी की समस्या को देखते हुए ब्लॉक वाइज आवश्यता अनुसार बिजली सप्लाई दी जाना सुनिश्चित किया गया । जिन घरों में पानी मीटर नही है जल्द ही लगवाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। कस्बे में एक सप्ताह के अंदर अवैध नल कनेक्शन चिन्हित कर काटे जाएंगे।
जिस पर जलदाय विभाग के एक्सईएन अशोक गुप्ता ने शनिवार से पानी की सप्लाई सुचारू रूप से करने का आस्वासन दिया। इस मौके पर एनसीआर प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता अशोक गुप्ता, विधुत विभाग के सहायक अभियंता दिनेश भड़ाना, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता, नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता देवीलाल चौधरी, पार्षद उमेश यादव, राजेन्द्र सिंघल, नवीन खैरिया, सन्दीप पाटिल, आजाद चौधरी, लोकेश चौधरी, दीपेंद्र चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे।