क्रशरो से रंगदारी व लूटपाट आंतक का पर्याय बने गैग लीडर सहित चार बदमाश गिरफ्तार
रसूख के दबाब मे अब तक नही हुई गिरफ्तारी
राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी में क्रशर जॉन मे लूटपाट व आंतक का पर्याय बने गैग लीडर सहित पुलिस ने चार जनो को बुधवार अल सुबह दबिश के दौरान को गिरफ्तार किया है।जबकि गिरोह का मुख्य सरगना राजमल पुलिस को चकमा देकर दीवार फंदकर भाग जाने मे सफल हो गया है।पुलिस मामले में वाछित दर्जनो बदमाशो की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया है किछपरा जॉन में योगेन्द्र ग्रिट क्रशर पर पुलिस की मोजूदगी मे लूटपाट के सिरदर्द बने वाछित आरोपी छपरा निवासी शोकीन पुत्र असरखॉ मंगलवार को पुलिस हिरासत में उसे भरतपुर अनुंसधान अधिकारी आईपीएस वंदिता राना के पास पूछताछ के लिए ले जाया गया। जहॉ उससे केई मामलो मे गहनता से पूछताछ की गई जिससे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पूछताछ में बदमाश की निशाहदेही पर बुधवार अल सुबह पुलिस ने छपरा मे दबिश दी। जिसमें मोके से जुबेर पुत्र कालू,तोफिक पुत्र इद्दर, व हाकम पुत्र अयूब को गिरफ्तार किया है। जबकि गैग का मुख्य संचालक एक राजनेता पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।जो क्रशर पर महिने की बंधी मांगने का काम करता था। नही देने पर बदमशो को भेजकर लूटपाट करा देता था। जिसके खिलाफ पहाड़ी थाने दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज है।योगेन्द्र क्रशर के मुनीम जीतेन्द्र यादव ने एक फरवरी के बंदी नही देने पर पुलिस की मोजूदगी में पुलिस को कमरे में बंद कर क्रशर पर लूटपाट व मारपीट कर तोडफोड कर नगदी ले जाने की रिर्पोट न्यायालय के ओदश से दर्ज कराई थी जिसमे 17 लोगो को नामजद किया गया था।जिसमें चार जाने को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है शेष मोके से फरार हो गए है
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के क्रशर जॉन में आऐ दिन लूटपाट की घटनाओ को अंजाम दिया जाता रहा है। छपरा में स्थित योगेन्द्र ग्रिट उधोग क्रशर संचालित है। जिसमें राजनेता राजमल के इशारे पर बदमाशो को गैग लीडर शौकीन आए दिन साथियो के साथ क्रशर पर मारपीट लूटपाट को अंजाम देता था। यहॉ तक क्रशर पर पुलिस के जबान व आरएसी के जवान तैनात होने के बाद क्रशर पर लूटपाट मारपीट के अंजाम दिया जाता रहा है। यहॉ की इन बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर पीडित पक्ष को गोली मारकर हत्या करने व दबाब देकर राजीनामा करने की धमकी दी जाती रही है।इस तरह के मामले मे तत्कालीन थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा थाना परिसर में झगडा करने पर शान्ति भग की गिरफ्तारी को लेकर बबाल खडा कर दिया गया था। जिसमें लम्बे समय तक थाने के आगे धरना प्रर्दशन किया गया