सफिया जुबेर खान की अनुशंसा पर जल जीवन मिशन योजना में रामगढ़ विधानसभा के 18 गावँ जुड़ेंगे
जल जीवन मिशन राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य हर ग्रामीण घर में 2024 तक नल का पानी उपलब्ध कराना है- सफिया जुबेर खान
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) रामगढ़ विधायक सफिया जुबेर खान की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 21 कस्बा एवं गांवों के लिए 18 स्थानों पर जल जीवन मिशन योजना के तहत जोड़ा गया है। जिसके लिए 13 करोड़ 85 लाख 21 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है
AEN शिवदयाल मीना ने बताया कि विधायक सफिया जुबेर खान ने राज्य सरकार से 18 स्थानों के लिए पेयजल योजना स्वीकृत करवाई है । जिसमें गन्डूरा-रघुनाथबास-अहमदबास के लिए 307.36 लाख ,कैमासा गांव के लिए 132.90 लाख ,पागसेड़ी के लिए 92.26 लाख,बडोदामेव के लिए 198 लाख ,हरसौली के लिए 0.69 लाख,मुंडपुरी कलां के लिए 0.80 लाख ,झारेडा के लिए 0.63 लाख ,बुटोली के लिए 199 लाख ,भैंसडावत के लिए 150 लाख सलालपुर के लिए 0.28 लाख ,सैमला खुर्द के लिए 0.85 लाख ,दौगड़ी - दौगड़ीबास के लिए 198 लाख ,बैठा के लिए 0.71लाख ,भयाडी के लिए102 लाख ,नैनापुर के लिए 0.78 लाख,चक भयाडी के लिए 0.24 लाख,बड़ा बास के लिए 100 लाख ,बारोली के लिए 0.95 लाख रुपए राज्य सरकार से स्वीकृत करवा करवाए हैं। पेयजल की समस्या से जूझ रहीं ग्राम पंचायतों को जल -जीवन मिशन योजना से सभी ग्राम पंचायतों को जुड़वाने पर क्षेत्रवासियों के द्वारा विधायक सफिया जुबेर खान का आभार व्यक्त किया है।