सहारा समूह के चेयरमैन सहित आधा दर्जन अधिकारीयों के विरुद्ध धोखाधडी का मामला दर्ज
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) देशभर में निवेशको के जमा किए गए अरबों रूप्ए का भुगतान नही करने के चलते सुर्खियों में आए सहारा समूह के चैयरमेन व अन्य अधिकारीयों के विरूद्ध कस्बा निवासी एक युवक ने धोखाधडी कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उसकी गाढी कमाई की रकम को हडप लेने के आरोप लगाते हुए न्यायालय के आदेश पर पुलिस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी विकास कुमार गोयल ने सहारा समूह के चैयरमेन सुब्रज रॉय व मैनेजर राजकुमार गौतम, रीजनल मैनेजर श्याम शुक्ला, जोनल मैनेजर सज्जनसिंह, सहित कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आदि के विरूद्ध मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से बताया कि सहारा परिवार की ओर से बहुत ही आकर्षक ब्याज देने वाली निवेश योजना प्रारंभ की गई है। इन विज्ञापनों में लुभावने वादे किए गए। रिपोर्ट में बताया है कि आरोपीयों ने उसे निवेश करने के लिए बहला फुसलाकर दुस्प्रेरित किया। जिस पर उसने सहारा इंडिया में 20 हजार रूप्ए का निवेश 11 वर्ष पूर्व 31 मार्च 2010 को सावधी जमा योजना में कराया जिसके बदले 76 माह का बंध पत्र उसे दिया गया। इसके बाद आरोपीयों ने उसके बंध पत्र व योजना को अपनी मनमर्जी से अलग अलग योजनाओं में फर्जी दस्तावेज तैयार कर बदलते गए। इतने लम्बे इंतजार के बाद भी उन्हें उनकी जमा राशि व ब्याज का अभी तक कार्यालय के बार बार चक्कर लगाने के बावजूद भुगतान नही किया गया है और पीडित को गुमराह कर रहे है। पुलिस ने धारा 420, 467,468, 471 व 120 बी आदि के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है।।