भीलवाड़ा में कोरोना से मरने वालों का निशुल्क अंतिम संस्कार व वाहन सेवा शुरू
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मानवीय संवेदना दिखाते हुए इस महामारी मे संक्रमण से मरने वालो का अंतिम संस्कार और वाहन की फ्री सुविधा की घोषणा की अनुपालना मे भीलवाडा शहर मे भी अब यह सुविधा शुरू कर दी गई है ।
नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक और आयुक्त दुर्गा कुमारी ने यह जानकारी देते हुए बताया की कोविड-19 जनित मृत्यु के प्रकरणों में पार्थिक देह को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार हेतु अस्पताल से मोक्ष धाम /कब्रिस्तान / तक निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था नगर परिषद भीलवाड़ा द्वारा की गई है।
सभापति राकेश पाठक व आयुक्त ने बताया कि इस हेतु नगर परिषद में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके नंबर 01482 232651, 232652 है कोविड-19 जनित मृत्यु होने पर परिषद के कंट्रोल रूम में पूर्ण विवरण दर्ज कराने के उपरांत नगर परिषद द्वारा संबंधित अस्पताल मे
तत्काल एंबुलेंस भिजवाई जाएगी एवं एंबुलेंस के माध्यम से शव को मोक्ष धाम /कब्रिस्तान / भिजवाया जाएगा एवं शव के अंतिम संस्कार हेतु आवश्यक सामग्री एवं अन्य व्यवस्थाएं भी निःशुल्क नगर परिषद भीलवाड़ा द्वारा की जाएगी