यूथ कॉंग्रेस के द्वारा निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप का हुआ आयोजन
बड़ौदामेव/ अलवर /रामबाबू शर्मा
बड़ौदामेव कस्बे में 27 जून,रविवार को नवोदय पब्लिक विद्यालय में फ्री कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन रामगढ़ विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र जाखड़ एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीनबंधु शर्मा व चेतन जैमन संयोजक एनएसयूआई द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान द्वारा किया गया।
कैंप में रामगढ़ विधायक सफिया जुबेर खान ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया विधायक सफिया जुबेर खान ने बताया कि वैक्सीन लगवाना जरूरी है और सरकार जल्द ही नियम बनाने वाली है कि जिसके पास वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र नहीं होगा उसका चालान काटा जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी कैंप लगाए जाएंगे और विधानसभा क्षेत्र में वैक्सीन की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी
वैक्सीनेशन लगवाने के लिए सैकड़ों संख्या में महिला व पुरुष वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे युवा कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।
वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया।भीड़ को देखते हुए माननीया विधायक द्वारा सीएमएचओ को फोन कर 300 डोज वैक्सीनेशन के लिए बोला गया ओर तुरंत ही 300 डोज वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई वैक्सीनेशन का कार्य शाम तक किया गया।
इस अवसर पर महेंद्र सिंह जाखड़ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रामगढ़,चेतन जेमन संयोजक nsui ,जिला अध्यक्ष दीनबंधु शर्मा ,nsui जिला अध्यक्ष राकेश चौधरी,लक्ष्मण सिंह परसा का बास,जगदीश मनोजा नारायण जाखड,डॉ नेतराम ब्लॉक अध्यक्ष,पूर्व पंच कजोड़ीराम,जगराम शर्मा घाट बच्चु कजोड़ी रोनपुर व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता व डॉ धीरेंद्र खंडेलवाल व वैक्सीनेशन टीम द्वारा मौजूद रहे।