गोविन्दगढ़ CHC में नौनिहालों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की
गोविन्दगढ़ , अलवर
गोविंदगढ़ सीएचसी में आज 27 जून को नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाई गई जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रातः से ही 5 साल तक के बच्चों को दवा पिलाते हुए नजर आई
गोविन्दगढ़ CHC प्रभारी डॉ MR चौधरी ने बतलाया कि देश प्रदेश की भावी पीढ़ी को पोलियो मुक्त करने के लिए 0 से 5 साल तक के बच्चों तो एक साथ पोलियो की खुराक पिलाना अनिवार्य है। इसलिए प्रत्येक अभिभावक इस पल्स पोलियो अभियान के दौरान अपने 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक हल हाल में पिलाना सुनिश्चित करें
पोलियो जैसी भयंकर बीमारी का शिकार व्यक्ति केवल अपने आपको असहाय महसूस करता है, बल्कि सामान्य जीवन व्यतीत करने से भी वंचित रहता है। कोई भी व्यक्ति इस बीमारी का शिकार नही हो इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार बार बार अभियान चला कर 5 साल तक के बच्चों को बूथ लगा कर एवं घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने की व्यवस्था उपलब्ध करवा रही है। दवा पिलाने का मूल उद्देश्य इस बीमारी को जड़मूल से समाप्त करना है। इसलिए इस अभियान को सफल बनाने के लिए सबका दायित्व बनता है कि वह केवल अपने संपर्क में आने वाले बच्चों को बल्कि अन्य बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर दवा पिलाएं।