बागोरा में 1 अप्रैल को भरेगा शीतला माता का मेला, रविवार को मंदिर परिसर में होगा विशाल जागरण का आयोजन
सीसीटीवी कैमरों से रहेगी असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे के निकटवर्ती बागोरा गांव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार 1 अप्रैल को शीतला माता का मेला भरेगा l मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है lशीतल माता मेला कमेटी अध्यक्ष रामदेव कुमावत व शिवचंद कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार भरने वाले मेले में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं l मेला कमेटी अध्यक्ष के अनुसार सीसीटीवी कैमरो से असामाजिक तत्वों पर मेले में पैनी नजर रहेगी l शिवचंद कुमावत व राजेंद्र प्रसाद कुमावत के अनुसार 31 मार्च रविवार को शीतला माता मंदिर परिसर में विशाल जागरण का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायककारों द्वारा भजनों की रस गंगा प्रवाहित की जाएगी l मेले से पूर्व मंदिर परिसर को रंग रोगन से सजाया जा रहा है l अस्थाई दुकानें भी लगने लगी है l
लेकिन घाट से लेकर शीतला माता मंदिर तक रास्ता खराब होने की वजह से पैदल राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ सकती है सड़क रास्ते में जगह-जगह से टूटी पड़ी है l मेला कमेटी के सदस्यों ने धाट से लेकर बागोरा शीतला माता मंदिर तक रास्ते को प्रशासन से ठीक करवाने की मांग भी की है l इस दौरान शिवचंद कुमावत ,राजेंद्र प्रसाद, बजरंग लाल ,कानाराम कुमावत, सरदार मल सहित कई लोग मौजूद रहे l
श्रद्धालु ठंडे पकवानों का लगाएंगे शीतला माता के भोग - रविवार को घर-घर में पकवान बनाए जाएंगे जो सोमवार को शीतला अष्टमी के पर्व पर मां शीतला के भोग लगाकर श्रद्धालु ठंडा पकवान ग्रहण करेंगे l
जोहड़ का पानी आंखों के लगाने से आंखों की रोशनी होती है ठीक - बागोरा में शीतला माता मंदिर के पास ही एक पानी का कुंड बना हुआ है l बताया यह जा रहा है और मान्यता भी है की कुंड का पानी आंखों के लगाने से आंखों की रोशनी ठीक होती है l वह घुटने का दर्द भी ठीक होता बताते हैं l