पहल एक अभिनव प्रयास संस्था द्वारा लगाया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
गुढ़ागौड़जी / दिनेश कुमार जाखड़
पहल एक अभिनव प्रयास संस्था झुंझुनू द्वारा मानव कल्याण हेतु शुरू की गई मुहिम जिसके तहत अभिनंदन मैरिज गार्डन में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिससे मौसमी बीमारियों और अन्य बीमारियों से पीड़ितों को उचित इलाज दिलवाया गया। जिसमें 292 रोगियों ने शिविर का लाभ उठाया। व्याख्याता पवन कुमार आलड़िया ने बताया कि चिकित्सा शिविर का उद्घाटन शिवम सिंह गुढ़ा ने किया। शिविर का आयोजन 11:00 से 3:00 बजे तक अभिनंदन गार्डन मे रहा। जिसमें नि:शुल्क परामर्श, नि:शुल्क जांच नि:शुल्क दवाइयां दी गई। विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. मधू तंवर ( स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ)डॉ. सुभाष वर्मा (स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ) डॉ. राजेन्द्र कुमावत (वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक) , डॉ मनोज शर्मा हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ बी. डी. वर्मा (वरिष्ठ विशेषज्ञ) दत रोग डॉ. दीपक जांगिड़ (जनरल फिजिशियन) डॉ. पंकज सर्वा (जनरल फिजिशियन) डॉ.नवीना(फिजिशियन) डॉ चन्द्र प्रकाश (फिजिशियन)डॉ रजनीश (फिजिशियन)डॉ. सुमन मीना (कनिष्ठ विशेषज्ञ) (दंत रोग)डॉ. राजवीर बेसरवाल (होम्योपैथिक चिकित्सक) डॉ. संदीप प्रेमी( होम्योपैथिक चिकित्सक ) डॉ. विकास देवठिया नेचरोथेरेपी फिजिशियन, डॉ. राकेश माहिच अपनी सेवाएं प्रदान की। ओर मेल नर्स से मनसुख डांगी था। आयोजक टीम में राकेश देवठिया (डॉक्टर देव बायोटेक निदेशक) और उदयपुरवाटी खंड चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार भूपेश, दिनेश जाखड़, अजीज (जनता मेडिकल स्टोर) ,एडवोकेट वीरेंद्र वर्मा विकास कालावत (प. स.) ,सुभाष सैनी ,पंकज सैनी ,मुकेश रोहिल्ला ,राकेश स्वामी अभिनंदन गार्डन ,मुकेश लूनिया (नर्सिंग ऑफिसर ) ,शीशराम टीटनवाड, कमलेश मुंड (अध्यापक), रमेश मुंड( अध्यापक) आदि उपस्थित रहे। इनके साथ ही टैगोर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने भी अपनी सेवाए दी जिसमे पूजा कुमारी, कोमल कंवर, प्रियंका महला, खुशबू डूडी, दिव्या, विक्रम सिंह ओला, दीपेंद्र सिंह आदि ।