राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) महिला बाल विकास परियोजना कामां के द्वारा रविवार को राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर जन सेवा अभियान के तहत प्रदेश में चलाए गए आईएम शक्ति उडान योजना के तहत उपखण्ड अधिकारी दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रदेश की महिलाओं, बालिकाओं एंव छात्राओं आंगनबाड़ी केन्द्रो, विद्यालयों, कॉलेजो में सेनेटरी नैपकिन नि:शुल्क वितरण की जाएगी। जिसका रविवार को विधिवत रूप से अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना के राजेन्द्र कुमार, महिला पर्यवेक्षक गरिमा भारद्वाज, कमलेश शर्मा, शशि खण्डेलवाल, कुसुमलता, शकुन्तला सहित सुनील कुमार मौजूद थे।