सूने मकान में अज्ञात चोरो ने किया हाथ साफ, गुजरात गया हुआ है पीडित मकान मालिक
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) कामां कस्बें की जैन औषधालय के सामने मौजूद एक सूने रिहायशी मकान पीछे से अज्ञात चोरो ने अपना हाथ साफ करते हुए कीमती सामान सहित नगदी को चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौहल्लेवासियों से घटना की जानकारी ली। वहीं मकान मालिक पिछले सात दिनों से गुजरात अपने पुत्र के पास गया हुआ है। और चोरी हुए सामान का असली पता मकान मालिक के वापिस कामां पहुंचने पर पता चल सकेगा।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बें के जैन औषधालय के सामने निवासी दिलीप कुमार जैन उर्फ गुड्डा जैन पुत्र निरोत्तम लाल जैन अपने पुत्र विशाल जैन जो अहमदाबाद में नौकरी करता है। वहां अपनी पत्नि के साथ गए हुए है। जिनका सूना मकान होने के चलते अज्ञात चोरो ने मकान की पिछली दिवार को कूद छत के रास्ते से प्रवेश करते हुए मकान का पिछला गेट खोलकर घर में रखी अलमारी,संदूकों को खोलकर सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी चोरी कर ले गए। आसपडोस के लोगों को जब पता लगा कि बंदर घर में उछल कूद कर रहे थे। जिसकी सूचना कामां पुलिस को दी। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने बताया कि सामान व नगदी कितनी चोरी हुई है। इसका पता मकान मालिक के आने पर ही पता चल सकेगा।