भारत विकास परिषद महिला शाखा बयाना द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क योग शिविर का हुआ समापन

Jun 29, 2021 - 12:18
 0
भारत विकास परिषद महिला शाखा बयाना द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क योग शिविर का हुआ समापन

बयाना (भरतपुर, राजस्थान) भारत विकास परिषद महिला शाखा बयाना द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क योग शिविर का समापन भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर सामूहिक वंदे मातरम गायन के साथ किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ धर्मेंद्र चौधरी  बी सी एम ओ बयाना का स्वागत शाखा अध्यक्ष राजेश गोयल, धर्मेंद्र देशमा, अमित गंगल, जीतेन्द्र रावत द्वारा माल्यार्पण कर साफा, शॉल उड़ाकर किया गया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ सावित्री मीणा एवं डॉ रश्मि भदौरिया का सम्मान शिक्षाविद बबीता जैन, राधा अग्रवाल भावना गुप्ता द्वारा किया गया। सावित्री मीणा एवं डॉ रश्मि भदोरिया ने योग प्रशिक्षका दर्शनवाला खत्री का आभार प्रकट करते हुए माल्यार्पण कर शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथि डॉ धर्मेंद्र चौधरी के संदेश में सभी आगंतुकों को इस कोविड-19 महामारी में योग व प्राणायाम को शामिल कर स्वास्थ्य की प्राप्ति एवं प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का समापन सभी को आभार व्यक्त करते हुए भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेश गोयल ने देशभक्ति भावना से ओत-प्रोत राष्टगान का गायन करते हुए सभी को शामिल किया गया। सभी महिलाओं को स्वास्थ्यवर्द्धक लस्सी पिलाई गई।
इस अवसर पर बोली गर्ग, रेखा बंसल,हेमलता गोयल, सपना गोयल, मधु अग्रवाल, अनीता गोयल, मीना गुप्ता, हेमलता गोयल, गुड़िया पाठक, मधु देशमा, सपना गर्ग, सपना राजपूत, सुनीता बंसल, सुनीता सिंघल, अनिता कुमारी, ज्योति कंसल,  रश्मि गर्ग, सुनीता शर्मा, मीनू सिंघल, शशि शर्मा, मनीषा देशमा, शकुंतला शर्मा, रुकमणी देवी, श्वेता तिवारी सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद बबीता जैन ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................