कोरोना संक्रमण को लेकर उपखंड प्रशासन हुआ सख्त, 15 झोलाछापो की दुकानें सील नीम हकीम हुए भूमिगत
एसडीएम ने कहा नहीं बचेंगे झोलाछाप
मालाखेड़ा (अलवर,राजस्थान) अलवर ग्रामीण जिला कलेक्टर के निर्देशन में ऑनलाइन मिले आदेशों की पालना में मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र में ज्वाइंट एक्शन कमेटी की नीमहकीम के खिलाफ कार्यवाही। 15 क्लीनिक किए सील मचा हड़कंप कई झोलाछाप ताला ठोंक कर भूमिगत हुए। मालाखेड़ा उपखंड में ग्राम सारंगपुरा ,पृथ्वीपुरा ,बालेटा ,भन्डोडी,पूनखर, व मालाखेड़ा में श्रीमान जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई ।15 क्लीनिक सीज किए गए। कार्यवाही के दौरान एसडीएम ,तहसीलदार ,खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी व थानाधिकारी मालाखेड़ा मौजूद रहे। सघन चेकिंग अभियान के दौरान 4 गैर अनुमत दुकाने जो खुली पाई गई उन्हें भी सीज किया गया।
रिपोर्ट- भागीरथ शर्मा