दोस्ती का रिश्ता हुआ शर्मसार, दोस्त के मोबाइल का बैकअप लेकर निकाले फोटो 5 साल बाद दोस्त की पत्नी को किया ब्लैकमेल
जोधपुर (राजस्थान ) :- बनाड़ थानांतर्गत रमजानजी का हत्था क्षेत्र में दोस्ती के रिसते को शर्माशर करने का मामला सामने आया है जहा एक व्यक्ति के शातिर दोस्त मे 4-5 साल पहले अपने ही दोस्त के मोबाइल का बैकअप लेपटॉप मे ले किया और पीड़ित दंपति के पर्सनल फोटो का बैकअप लेकर अपने दोस्त पत्नी को अंजान नंबर से ब्लैकमेल करने लगा लेकिन पीड़ित दोस्त ने यह सोचा भी नही होगा की मोबाइल में गड़बड़ी सही कराने काे दोस्त के लैपटॉप में डाटा बैकअप लेना परेशानी बन जाएगा।
कि पिछले कुछ दिनों से एक अज्ञात नंबर से फोन आ रहे हैं और फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी और उसके पति की पूरी जानकारी होने के साथ-साथ दंपत्ति के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी लगातार चार-पांच दिन से कॉल आने के बाद बदमाश ने महिला और उसके पति के मोबाइल पर उनकी आपत्तिजनक फोटो भेज दी जिन्हें देखकर दंपति के होश उड़ गए और अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए बनाड थाने पहुंचे ! बनाड़ थाना अधिकारी मामले पर साइबर एक्सपर्ट की मदद लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की लोकेशन सहित अन्य जानकारी जुटाकर यूपी के नोएडा के 117 सेक्टर से पियूष गुप्ता पुत्र सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह और पीड़िता का पति एक साथ काम करते थे उसके मोबाइल में खराबी होने पर उसके मोबाइल का बैकअप अपने लैपटॉप में ले लिया
एक्सपर्ट मुकेश चौधरी का कहना है की कुछ लोग नादाना कराते हुए अपने निजी पलो को मोबाइल मे रिकॉर्ड कर लेते है जो बहुत खतरनाक शाबित हो जाता है उन्हे खुद के सामने ही डिलीट करें!! क्योकि कई बार तकनीकी कारणो से मोबाइल मे खराबी होने पर हम डाटा को नही हटा पाते है और कुछ लोग उसका बैकअप लेकर इसका इसका फायदा उठाते है क्योकि एक बार मे डिलीट किया गया डाटा रिकवर करके वापस लिया जा सकता है जो घातक शबीत होता है इसलिए निजी पल या बेहद नाजुक फोटो-वीडियो मोबाइल में कभी नहीं रखें।