अधिवक्ता मेघवाल की सोशल मीडिया पर की गई अपील पर मिला भारी जन सहयोग
राजस्थान (बरकत खान) जोधपुर जिले में लूणी तहसील के गांव सरेचा निवासी रवीना पुत्री स्व. प्रकाश वाल्मीकि व उनकी एक अन्य भांजी के विवाह में अधिवक्ता डी आर मेघवाल ने अपनी तरफ से दो घोड़ियों की व्यवस्था कर वाल्मीकि समाज के दूल्हों को घोड़ी पर तोरण बंधाया। वाल्मीकि समाज की बेटी रवीना की शादी को लेकर अधिवक्ता मेघवाल ने "हमारे समाज की बेटी रवीना ... रवीना की शादी नाम से सोशल मीडिया पर एक वाट्सएप ग्रुप बनाकर सहयोग की अपील की इस ग्रुप में जुड़े दर्जनों लोगों ने इन बेटियों के विवाह के लिए भरपूर सहयोग किया। सर सरपंच पांचाराम मेघवाल , सरेचा के पूर्व सरपंच भंवराराम पटेल , निदेशक , भलाराम ईनकिया - जगदम्बा बाल उ. मा. विद्यालय गणेशनगर सांगरिया , सोहनलाल देपन सतलाना, मदनलाल परिहार , ढलाराम परिहार , सरेचा स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा , सम्पूर्ण स्कूल स्टाफ , युवा वर्ग लूणी सहित दर्जनों समाज सेवियों ने मिलकर कुल 84000/-- की राशि एकत्रित कर वाल्मीकि समाज की बेटी रवीना के हाथों में सौंपी। ज्ञात रहे की रवीना के पिता प्रकाश वाल्मीकि की गत वर्ष उनके ससुराल में संदिग्ध हालात में मृत्यु हो चुकी हैं और मां अपने पियर पक्ष के साथ रह रही हैं। अधिवक्ता ने बताया कि इस ग्रुप के अलावा भी समस्त गांव वालों ने भी भरपूर सहयोग कर गांव के सर्वसमाज ने आपसी प्रेम व भाईचारे की मिसाल पेश की है। सामाजिक कार्यकर्ता व जनाधिकार न्याय मंच (जन्म)- राजस्थान के संयोजक अधिवक्ता डी आर मेघवाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि गांव की इस बेटी के विवाह में सर्वसमाज के गणमान्य लोगों ने मिलकर बारातियों व अतिथियों का आदर स्वागत सत्कार एक अनोखी मिशाल कायम की।