जामा मस्जिद पर ईद उल फितर की नमाज़ की गई अदा
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ जामा मस्जिद पर स्थित मुस्लिम भाइयों ने ईद उल फितर पर नमाज अदा की गई। देश में अमन चैन की दुआ मांगी। मौलाना मोहम्मद उवैस रजा ने ईद की तकरीर व नमाज पढ़ाई। मस्जिद में ईद उल फितर पर नमाज अदा करने सदर दिन मोहम्मद सिलावट ने बताया कि त्योहार सबके लिए एक है। यह आपसी भाईचारे और प्यार का संदेश देते हैं। आपसी सौहार्द बनाए जाना रहिए।
दुआ में आपसी भाईचारे मांगा और देश के लिए अमन- शान्ति की कामना की । इस मौके थाना प्रभारी ASi शेषाराम हेड कांस्टेबल अमराराम , रविन्द्र कुमार , कुंदन सिंह जामा मस्जिद व कब्रिस्तान तक तैनात रहे ईद की बधाई दी। शनिवार सुबह 9:00 बजे ईद उल फितर की नमाज़ अदा की तरह जाते दिखे मुस्लिम धर्मावती और देश में अमन और शांति की दुआ मांगी । सभी एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई । फतेह मोहम्मद , अनवर खां पठान , इकबाल खां , याकुब भाई पठान , बरकत खा सिलावट , हारून खा ताज मोहम्मद नियाघर आदि मौजूद रहे