चामुंडा माता के दो दिवसीय मेले का आगाज
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ बांध स्थित चामुंडा माता के दो दिवसीय मेले का ढालोप धूनी के गादीपति पीर बालकदास महाराज के समैये से शुभारंभ हुआ। कस्बे के नागचौक पर कलश से स्वागत कर संतों को मामाजी गली स्थित बाबा रामदेव मंदिर के लिए रवाना हुए, जहां से भक्तराज ललित परिहार के निवास से चामुंडा माता मंदिर तखतगढ़ बांध स्थित मंदिर तक भव्य रथ के साथ वरघोड़ा रवाना हुआ। मंदिर परिसर मे आज शाम भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या में कलाकार रमेश माली, कन्हैयालाल, शंभू राणा, मनीष परिहार, गोपीकिशन सादड़ी, नृत्य कलाकार धनेश प्रजापत, पायल आबू रोड सहित अन्य कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। अजय सुदामा ग्रुप दिल्ली एवं राजस्थानी गैर आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
मेले को लेकर मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। दानाराम आदाराम परमार परिवार के सौजन्य से शुक्रवार शाम व 22 अप्रेल को महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। चामुंडा माता मित्र मंडल की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय भजन संध्या एवं मेले को लेकर भक्तराज हीराराम देवासी एवं कोटवाल सांकलाराम परमार सहित अन्य लाभार्थी परिवार तैयारियों मे जुटे हुए हैं। ढालोप धूनी के गादीपति पीर बालकदास महाराज, भक्तराज मुकेश लुकड़ा, भंवरलाल परिहार, सुरेश मकवाना कांतिलाल हीरागर, सांकलाराम देवासी, वीसाराम प्रजापत, सादलाराम देवासी, जगदीश रावल सहित अन्य भक्तराज का सान्निध्य रहेगा। कस्बे के नागचोक से दो किमी. दूर बांध स्थित मंदिर मार्ग को भी रोशनी से सजाया है। दो दिवसीय इस भजन संध्या एवं मेले को लेकर नगर सहित आस पास के गांवों में आमत्रण से सूचना दी है। मेले को लेकर जालोर जिले के कई भक्तराज शिरकत करेंगे