गजानंद महाराज पधारो कीर्तन के साथ उदयपुरवाटी में धूमधाम से मनाई गणेश चतुर्थी
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कस्बे सहित पूरे उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई l पांच बत्ती के पास खेल मैदान के नजदीक गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव गणपति के धोक लगाकर मन्नत मांगी दिनभर मंदिर परिसर में गणेश जी के भजनों के रस गंगा प्रवाहित होती रही l गणेश मंदिर में शुक्रवार को गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया। गणेश चतुर्थी का शुभारंभ गणेश वंदना गाइए गणपति जग वंदन से किया गया। पोस्ट ऑफिस के नजदीक भी गणेश मंदिर में दिनभर भजनों की रस गंगा प्रवाहित होती रही l इसके बाद गणेश आया ऋद्धि सिद्धि लाया, गजानन्द महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है,महाराज गजानन आओजी, म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी आदि भजन पेश किए गए।सुबह हवनादि किया गया।जिसमे अनेक महिला पुरुषों ने आहुतियां दी।इसके बाद भगवान गणेश को लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। पांच बत्ती के पास स्थित गणेश मंदिर के पुजारी सोनू महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन भर भक्तों ने अपने आराध्य देव गणेश जी की पूजा अर्चना की