विधायक हुडला को गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल ने किया सम्मानित
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ विधायक ओम प्रकाश हुडला को उनके द्वारा कोरोना काल में किये गए कार्यो के लिए गाँधी पीस फाउंडेशन द्वारा नेपाल में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार दिया गया ।उनको यह पुरस्कार नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति रहे परमानंद झा के द्वारा गांधी जी मूर्ति स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
गौरतलब हैं कि विधायक ओम प्रकाश हुडला ने कोरोना कि पहली और दूसरी लहर के दौरान अभुत पूर्व जन सेवा के कार्य किये जो जब कोरोना कि पहली लहर के दौरान पूरे देश मेंलॉक डाउन लगाई जाने के बाद प्रवासी मजदूरों को अपने घर जाते समय बसों में खाना पहुचाने के बात हो या फिर क्षेत्र के मजदूरों और अन्य जरूरतमंद को घर ऑपरेशन भोजन सेवा के माध्यम से घर घर खाना पहुचाने के बात हो महवा विधायक ने अपनी जन सेवा से मानवता के लिए अभूतपूर्व कार्य किया फिर कोरोना की दूसरी लहर में उनके द्वारा चलाया गया ऑपरेशन भोजन सेवा ,ऑपरेशन प्राणवायु, ऑपरेशन सिलेंडर सहित विभिन्न ऑपरेशनओं के माध्यम से कोरोना काल में जन सेवा में कोई कोर कसर उन्होंने नहीं छोड़ी जिसके लिए गांधी पीस फाऊंडेशन नेपाल के द्वारा शनिवार को भारत नेपाल मैत्री भवन काठमांडू में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए महवा विधायक ने नेपाल पीस फाउंडेशन को और नेपाल के लोगों को उनके द्वारा दिए गए मान सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि दुनिया गांधी जी के द्वारा जो ग्राम स्वराज का नारा दिया गया था उसको मानकर विश्व की हर सरकारे काम कर रही हैं और इसी से ही विश्व मे जन कल्याण संभव हैं उन्होंने आगे कहा कि भारत आज विश्व की एक महा शक्ति बन गया हैं और हर रोज विकास के नए आयाम गढ़ रहा हैं ।हमे चाहिए कि नेपाल और भारत मिल जुल कर विश्व मे आगे बढ़े नेपाल के भारत से महाभारत कालीन सम्पर्क रहे हैं और आज आवश्यकता उन्हें और मजबूत करने की हैं ।मीडिया से बात करते हुए विधायक ओमप्रकाश हूंड़ला मैं नेपाल पीस फाउंडेशन सहित नेपाल सरकार का उनके द्वारा दिए गए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया साथ में हुड़ला के निवासियों के साथ साथ महवा विधानसभा क्षेत्र के सर्वसमाज के लोगों का विशेष रूप से धन्यवाद किया जिनके कारण उन जैसे साधारण आदमी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है उन्होंने कहा कि मेरा पूरा जीवन जनसेवा के लिए समर्पित है और सर्व समाज के द्वारा मुझे जो आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं उनका हमेशा ही रहूंगा आज जो मुझे यह सम्मान मिला है यह सही मायने में महवा सर्व समाज की जनता का मिला हुआ सम्मान है उनकी आशीर्वाद का परिणाम है कि उनका विधानसभा क्षेत्र का नाम आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान से लिया जा रहा है।