कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप सार्वजनिक नहीं मनाया जाएगा गणेश महोत्सव- जोधा
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शहर कोतवाली में गणेश महोत्सव आयोजन को लेकर एक अति आवश्यक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें एएसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप सार्वजनिक रूप से गणेश महोत्सव नहीं मनाया जाएगा उन्होंने कहा कि ऊपर से आए आदेश के अनुसार चौराहों सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ इकट्ठी नहीं हो इसलिए सार्वजनिक रूप से गणेश महोत्सव दूसरे साल भी नहीं मनाया जाएगा इस अवसर पर श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि गणेश महोत्सव के लिए दो-तीन महीने पूर्व ही गणेश प्रतिमाएं तैयार की जाती है जो इस बार समिति द्वारा कोरोना को देखते हुए गणपति मूर्तिया निर्माण नहीं हो पायी है विश्व हिंदू परिषद के सुरेश गोयल ने कहा कि हमें एक-दो दिन दिए जाए जिससे गणेश महोत्सव आयोजन पर बात करके बताया जाएगा मीटिंग में वीहीप के ओम प्रकाश अग्रवाल , समिति के प्रवक्ता महावीर समदानी, सीओ सिटी शहर, कोतवाल डीपी दाधीच सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया आदि ने गणेश महोत्सव को लेकर अपनी अपनी बात रखी