बागोट में उर्स के दौरान गंगा जमुनी की बही सरिता
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) नागौर जिले के परबतसर उपखण्ड के ग्राम बागोट में दो दिवसीय हजरत निजाम पीर बाबा का सालाना 9 वां उर्स अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों सहित परबतसर, मकराना, हरसौर, भकरी, पिपलाद सहित अन्य जगहों से आए अकीदतमंदों ने उर्स में शिरकत की। इस मौके पर विधायक गावड़िया ने दरगाह शरीफ हेतु मुख्य द्वार की घोषणा भी की। कव्वाली कार्यक्रम के दौरान हिफजुर्रह्मान हकीमी कोटा व सद्दाम साबरी ने कौमी एकता सहित अनेक कव्वालियों ने समा बांधा। कुल की रस्म की साथ उर्स सम्पन्न हुआ इस दौरान देश मे अमन भाई चारे की दुआ की गई। उर्स में ठाकुर जयसिंह जी, बागोट सरपंच सुरेश रामावत, पूर्व सरपंच रामावतार शर्मा, खुर्शीदा बेगम बाजवास, पंचायत समिति सदस्य नन्दकिशोर सैन, कानाराम दिवाच, हाजी अब्दुल सत्तार निम्बड़ी, अब्दुल रशीद सीटावत, मुंशीजी पिपलाद, कानाराम तेतरवाल, जगदीश दिवाच, वार्डपंच जेठाराम नाला, काजी सद्दीक अली हरसौर, पप्पू गैसावत, निजाम पीर बाबा कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल सत्तार लुहार, सचिव मनोहर दिन, इस्लामुद्दीन दरेश, शौकत अली, अब्दुल जब्बार, मुस्ताक दरेश, मोहम्मद फारूक, जलालुद्दीन कुरैशी, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद इरफान, गरीब अली शाह कमेटी पादूकलां दरगाह, इंसाफ, सुबानअली, इस्माईल लुहार, उस्मान, कालूजी, मोहम्मद शफी, मो. यासीन, गैनमोहम्मद, अरबाज, शमसुद्दीन, मो. रफीक तेली, अब्दुल सलाम, अब्दुल हकीम, फरान अहमद, शेख अब्दुल जब्बार, शेख मासूम अली, जाकिर हुसैन, जावेद रंगरेज, सत्तार रंगरेज, सिकन्दर अली, मो याकूब सहित अन्य मौजूद रहे।