पंचायतीराज के चुनाव प्रक्रिया को लेकर के क्षेत्र के 20 वार्ड के76 प्रत्याशियों का भाग्य मतदान ईवीएम में बंद
चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर , एसपी, व पर्यवेक्षक एसडीएम ने क्षेत्र में घूम कर बराबर बनाई रखी की निगरानी
क्षेत्र में 84 238 मतदाता जिसमें पुरुष 45 480 महिला 38 758 जिसमें से 51 855 मतदान ईवीएम में बंद कुल 62.81प्रतिशत मतदान रहा मतदान प्रक्रिया क्षेत्र में रही शांतिपूर्ण
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) पंचायतराज चुनाव के दूसरे चरण के तहत शनिवार को लक्ष्मणगढ़ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के 20 वार्ड व 2 जिला परिषद पार्षद सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। वही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार पंचायत समिति इलाकों की जिला परिषद सदस्य की 2 व पंचायत समिति सदस्य की 20 सीटों के लिए शाम 5 बजे तक 62.81 फीसदी मतदान हुआ। पंचायत समिति सदस्य पद क्षेत्र में कुल 84238 मतदाताओं में से 51855 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। सभी मतदान बूथों पर पुलिस के पहरे के बीच मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदान की रफ्तार सुबह तो धीमी रही, लेकिन दस बजे बाद मतदान ने गति पकड़ ली। दोपहर में एक बार फिर मतदान की गति धीमी हुई लेकिन 3 बजे बाद मतदान के फिर गति पकड़ ली। वहीं शाम पांच बजे मतदान समाप्ति के साथ ही दूसरे चरण के पंचायत समिति सदस्य पद के 76 व जिला परिषद के जिला पार्षद पद के प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया। वही चुनावी प्रक्रिया के दौरान जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में नांगल खांनजादी, मोलिया, जावली, चंद्रावत खेड़ली, सहित कई जगह का दौरा करते हुए चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाए रखा।सबसे ज्यादा कफनवाड़ा के बूथ 35 में मतदान व सबसे बेरला के 58 में हुआ मतदान:-पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य के लिये हुए मतदान में सबसे ज्यादा मतदसन कफनवाड़ा के बूथ नम्बर 35 में 90.39 प्रतिशत मतदान हुआ। वही सबसे कम मतदान राजकीय उमावि बेरला कमरा नम्बर 6 में बनाये बूथ नम्बर 58 में मात्र 11.86 मतदान हुआ।
गौरतलब है कि पंचायत समिति के वार्ड नंबर 16 से कांग्रेश की रवीना बानो का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है जिसके चलते 21 वार्ड में से 20 वाडो का ही चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ
वही 29 अक्टूबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा