दुष्कर्म कर हत्या करने वालो को फाँसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय व राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
आमेसर, आसींद (भीलवाडा,राजस्थान/ रामसुख मेघवंशी) भारतीय मेघवाल युवासंघ जिला भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष राहुल देव के नेतृत्व में दुष्कर्म कर हत्या करने वालो को फाँसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राहुल देव ने बताया कि दिल्ली केंट के नांगल गांव में 1 अगस्त की शाम को 9 वर्षीय दलित समाज की मासूम बच्ची पास ही के शमशान घाट में वाटर कूलर से पानी लेने गई वहां मौजूद 4 पुजारियों ने बच्ची से दुष्कर्म कर उसे चिता पर रखकर जला दिया। बाद में बच्ची के माता पिता को पता चलने पर क्षेत्रवासियों के साथ जाकर जलती चिता को बुझा कर अधजले शरीर को निकाला गया। ज्ञापन में दलित समाज की 9 वर्षीय मासूम बेटी के साथ शमसान में 4 पुजारियों द्वारा दुष्कर्म कर हत्या की और शव जलाने जैसा गिनोना अपराध करने वालो को फाँसी की सजा व पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी व 1 करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय वंचित लोकमंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश देसाई, एन.एस.यू.आई. छात्रनेता विजेश खोईवाल, एन.एस.यू.आई. नेता तिलक राज खटीक, विश्व वाल्मीकि धर्म संगठन की अध्यक्ष सुनीता खोखर, दुर्गा देवी, सीमा चांवरिया, पिंकी दुलगेच, गौतम कोठियाना, हरीश चांवरिया, संदीप नकवाल, प्रकाश नकवाल, अविनाश चन्नाल, शंकर जी मेंघवंशी, रैगर समाज पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश जी देवेतवाल, अखिल भारतीय रेगर महासभा युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोहन लाल रैगर, महादेव मुंडेतिया, धर्मराज रैगर, ईश्वर रैगर आदि उपस्थित थे।