राहगीरों से मोबाइल फोन छीन कर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार
अलवर (राजस्थान) भिवाड़ी पुलिस जिला के भिवाड़ी फेज तृतीय थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले आरोपी महेश को गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपी द्वारा 9 जुलाई को थाने पर दर्ज प्रकरण में मोबाइल फोन छीनने की वारदात करना स्वीकार किया है पूर्व में आरोपी निकिल को बाइक सहित गिरफ्तार किया जा चुका है थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 9 जुलाई को पापाई सरकार निवासी धीरज कॉलोनी सांथलका ने रिपोर्ट पेश की की मैं साथलका के मार्केट में सामान लेने गया था दो व्यक्ति पीछे से बाइक से आए जिन्होंने मेरे साथ मारपीट की व मेरा मोबाइल छीन कर भाग गए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस की गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड भिवाड़ी पर खड़े मोबाइल छीनने वाले दूसरे आरोपी को पकड़ा जिस से पूछताछ की गई तो बताया कि उसने व उसके साथी ने 9 जुलाई को सांथलका मार्केट के सामने सड़क किनारे से एक चलते राहगीर से मोबाइल छीना था जिसके बाद वह उसके पुराने गांव बीजापुर अलवर, बाबा मोहन राम के मंदिर में भेष बदलकर रहा तथा सोहना में मौसी के पास तथा हरिद्वार में फरारी काटी आरोपियों ने पहले भी साथलका के आसपास से काफी मोबाइल छीने हैं थाना अधिकारी ने बताया कि मोबाइल फोन छीनने के दूसरे आरोपी महेश कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी जाटव मोहल्ला भिवाड़ी को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ जारी है