गोविंदगढ़ क्षेत्र मे पंचायत राज चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न, ईवीएम मे कैद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य, जाने कहाँ कितना हुआ मतदान
गोविन्दगढ़ अलवर / अमित खेडापति
गोविंदगढ़ पंचायत समिति के 21 वार्डो एवं जिला पार्षद के 35 वार्ड व 36 के लिए मतदान चल रहा है जिसके लिए जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम गोविंदगढ़ क्षेत्र में मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उनके द्वारा मतदान केंद्रों के अंदर एवं क्षेत्र का दौरा किया गया वहां की भौतिक स्थिति एवं समस्त जानकारी प्राप्ति की
जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मतदान कराया जा रहा है मतदान केंद्रों का आला अधिकारियों के द्वारा दौरा किया जा रहा है
जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह मुख्यालय अलवर, पुलिस उपाधीक्षक व्रत रामगढ़ विनोद कुमार गोविंदगढ़ थाना अधिकारी सुरेश सिंह पहाड़िया मैं जाब्ते के मौजूद रहे
*गोविंदगढ़ पंचायत समिति चुनाव में 21 वार्डों के लिए मतदाताओं के द्वारा किया गया 62.98% मतदान *
जिसमे ...
कुल मतदाता मतदान मतदान प्रतिशत
वार्ड 1- 4135 2281 55.16%
वार्ड 2 - 4262 1959 45.96%
वार्ड 3- 4436 2772 62.48%
वार्ड 4- 3718 2413 64.90%
वार्ड 5- 3646 2399 65.79%
वार्ड 6- 4691 2820 60.11%
वार्ड 7- 3621 2833 78.23%
वार्ड 8 - 2892 2123 73.40%
वार्ड 9- 3501 2517 71.89%
वार्ड 10- 3392 2201 64.88%
वार्ड 11- 2775 1924 69.33%
वार्ड 12- 3484 2295 65.87%
वार्ड 13- 8248 4607 55.85%
वार्ड 14-4202 2785 66.27%
वार्ड 15-4567 3120 68.31%
वार्ड 16-4138 2465 59.56%
वार्ड 17-6324 4400 69.57%
वार्ड18-3948 1821 46.12%
वार्ड19-4054 2276 56.14%
वार्ड20-4022 2884 71.70%
वार्ड21-3729 2392 64.14%
--–----------------- ---------------- ----------
मतदाता-87785 वोट- 55287 62.98% पंचायतसमिति का मतदान प्रतिशत
5:00 बजे मतदान के उपरांत मतदान कर्मियों के द्वारा ईवीएम मशीनों को सील कर अलवर ले जाया गया जहां आर्ट्स कॉलेज में उन्हें रखा जाएगा और 29 अक्टूबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे