परीक्षा केंद्र में घुसकर अध्यापक से मारपीट करने वाला 24 घंटे में भी नहीं हुआ गिरफ्तार, अध्यापकों में रोष व्याप्त
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान कल सोमवार को बोर्ड परीक्षा केंद्र में जबरन घुस कर अपने परिचित को नकल कराने व नकल कराने से रोकने पर अध्यापक जितेन्द्र सिंह से मारपीट करने के आरोपी जीतन गुर्जर को पुलिस 24 घंटे में भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है जिससे अध्यापकों में रोष व्याप्त है घटना के बाद ही कल अध्यापकों ने केंद्र अधीक्षक नितेश शर्मा के नेतृत्व में कामां थाना पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी व कानूनी कार्रवाई को लेकर मामला दर्ज करा दिया था| कल सोमवार को पीड़ित अध्यापक जितेंद्र गुर्जर द्वारा मामला दर्ज करा दिए जाने के बाद पुलिस ने आज मंगलवार को विद्यालय पहुंचकर मौका रिपोर्ट तैयार की और अध्यापकों के बयान दर्ज किए हालांकि पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है मारपीट का आरोपी गांव कनवाड़ा निवासी जीतन गुर्जर घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है|
वहीं दूसरी ओर घटना के बाद कामां कस्बे में चर्चा आम हैं कि जब राजस्थान में रीट परीक्षा पत्र लीक हो चुका है उसके बाद सरकार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए थे एहतियात के तौर पर कड़े कदम उठाने चाहिए थे तो क्या फिर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल तैनात नहीं था यदि पुलिस बल तैनात था तो फिर युवकों ने घटना को अंजाम कैसे दे दिया और मौके से फरार भी हो गए क्या पुलिस तमाशा देखती रही क्यों पुलिस ने कार्रवाई नहीं की| यदि पुलिस परीक्षा केंद्र पर तैनात थी तो फिर युवक को मौके पर ही गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया|